कर्नाटक के कलबुर्गी में लॉकडाउन को धता बताते हुए धार्मिक उत्सव मे जुटे सैकड़ों लोग, पुलिस अधिकारी सस्पेंड- Video
कलबुर्गी में धार्मिक उत्सव (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु: दक्षिण-पश्चिम राज्य कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से पांव पसार रहा है. राज्य में गुरुवार को कोविड​​-19 (COVID-19) से एक और मरीज की मौत हो गई. वहीं 36 और लोग जानलेवा वायरस से संक्रमित पाये गए जो अब तक का एक दिन में सर्वाधिक है. इसके बावजूद राज्य के कोरोना हॉटस्पॉट कलबुर्गी (Kalaburagi) में धार्मिक उत्सव के नाम पर देशव्यापी लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया.

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए कलबुर्गी जिले के चित्तपुर (Chitapur) में गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए. बताया जा रहा है कि सभी लोग एक धार्मिक उत्सव में भाग लेने के लिए आए थे. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश पर भी पानी फेर दिया. भारत में 24 सैंपल टेस्ट करने पर मिलता है एक कोरोना संक्रमित मरीज, अमेरिका-जापान और इटली से हालात बेहतर

यहां देखें वीडियो-

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कलबुर्गी जिले के एसपी ने कहा “आज सुबह 6.30 बजे सिद्धलिंगेश्वर मंदिर (Siddalingeshwara temple) के पास 100 से 150 लोग 20 मिनट के लिए जमा हुए. सभी रथ को खींचने वाले धार्मिक जुलूस में भाग लेने के लिए आए थे. लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के लिए उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें से 20 लोगों की पहचान की जा चुकी है, जबकि अन्य की पहचान की जा रही है. इस मामलें में एक उप-निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में गुरुवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 315 हो गए. इसमें 13 मौतें और 82 ठीक हुए मरीज भी शामिल हैं. मामलों और मौतों की संख्या में वृद्धि के बीच सरकार ने कहा कि दुर्भाग्य से लॉकडाउन को 100 प्रतिशत सहयोग लोग नहीं दे रहे है. महामारी की रोकथाम के लिए कर्नाटक के कलबुर्गी नगर के चार वार्डों को सील किया जा चुका है.