![Howrah-New Delhi Rail Route: धनबाद के पास रेलवे स्टेशन पर करंट से आठ जिंदा जले, एक दर्जन झुलसे Howrah-New Delhi Rail Route: धनबाद के पास रेलवे स्टेशन पर करंट से आठ जिंदा जले, एक दर्जन झुलसे](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/02/Death-Representative-Photo-PTI-380x214.jpg)
Death Representative (Photo Credit: PTI)
धनबाद, 29 मई: हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो के बीच निचितपुर रेल फाटक पर बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 8 लोग जिंदा जल गए हैं, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. जिंदा जले और झुलसे तमाम लोग ठेका मजदूर हैं. ये लोग रेलवे लाइन पर पोल लगा रहे थे. इस दौरान पोल 25 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के संपर्क में आया। पल भर में आठ लोग जिंदा जल गए. झुलसे लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इस घटना के बाद कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है.