Weather Forecast Tomorrow: देशभर के कई राज्यों में प्री मानसून बारिश होने से लोगों को चुभती-जलती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 8 जून के मौसम को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र के तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में कुछ स्थानों पर बारिश, आंधी और तूफान जारी रहने की संभावना है. इसके साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गर्म हवाएं चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम?, यहां जाने 7 जून का वेदर अपडेट
अगले 5 दिनों में महाराष्ट्र में भारी बारिश और यूपी में गर्म हवाएं चलने की संभावना
Heat wave conditions likely in isolated pockets over parts of east India, Uttar Pradesh and northeast Madhya Pradesh during next 5 days. pic.twitter.com/NLqpcz93PO
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 7, 2024
जयपुर (राजस्थान) IMD के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 48 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि होगी. पूर्वी राजस्थान के इलाकों में आंधी और धूल भरी आंधी दर्ज की जाएगी. 9 जून को उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में आंधी चलने की संभावना है. अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया जाएगा. अगले 4-5 दिनों तक लू चलने की संभावना नहीं है.
अगले 48 घंटों में राजस्थान के कई जिलों में होगी हल्की बारिश!
#WATCH | Rajasthan: Jaipur IMD Director Radheshyam Sharma says, "In the next 48 hours, some areas of Jodhpur, Bikaner, Ajmer, Jaipur and Bharatpur of Western Rajasthan will receive light rainfall and hailstorm...Thunderstorms and duststorms will be recorded in areas of Eastern… pic.twitter.com/0xDgPx7f8q
— ANI (@ANI) June 7, 2024
मौसम विभाग ने आज केरल के 3 जिलों मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और 8 जून को कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के लिए अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा आज पठानमथिट्टा, अलपुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, कन्नूर और कासरगोड के लिए मध्यम बारिश और कल अलपुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
8 जून को केरल के इन जिलों में होगी बारिश
Thiruvananthapuram | IMD issues Orange alert for heavy to very heavy rain in three districts of Kerala, Malappuram, Kozhikode and Wayanad for today and for Kozhikode, Wayanad, Kannur and Kasargod for tomorrow.
A Yellow alert for moderate rain is issued for Pathanamthitta,… pic.twitter.com/A7h80I9PUo
— ANI (@ANI) June 7, 2024
मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की रफ्तार बनी हुई है और इसके लिए परिस्थितियां भी अनुकूल है. इसके चलते 8 जून तक बस्तर के रास्ते मानसून के छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर सकता है. इसके साथ ही रायपुर में भी 11 जून तक मानसून प्रवेश कर सकता है. आने वाले 5 दिनों में छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं है.