सीकर, राजस्थान: राजस्थान के सीकर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तेज रफ़्तार एक प्राइवेट बस अनियंत्रित हो गई और ब्रिज से टकरा गई. इस हादसे में 8 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है तो वही 24 से ज्यादा यात्री घायल बताएं जा रहे है. एक्सीडेंट लक्ष्मणगढ़ इलाके में हुआ है. बताया जा रहा है की बस में 40 सवारियां बैठी हुई थी.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया. वीडियो में देखा जा सकता है की फ्लाईओवर की दीवार से बस टकराई है. इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए है. ये भी पढ़े:Rajasthan Road Accident: राजस्थान में बस-ट्रॉली की भीषण टक्कर में तीन की मौत
सीकर में बस का एक्सीडेंट
सीकर के लक्ष्मणगढ़ में हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत. प्राइवेट बस तेज गति से पुलिया से जा भिड़ी. हादसे में घायलों को भेजा जा रहा है लक्ष्मणगढ़ और सीकर. करीब 24 लोग घायल हुए हैं.#Accident #Sikar #laxmangarh #highway #bus #Dhanteras#festival #Diwali @SikarPolice… pic.twitter.com/SCQI2IYqWh
— सूर्यरेखा (@suryarekha_in) October 29, 2024
सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं।
संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 29, 2024
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है की बस काफी तेज गति में थी और इसी दौरान बस लहराने लगी और देखते ही देखते बस ब्रिज से टकरा गई. ये एक्सीडेंट काफी भीषण था. घायलों को लक्ष्मण गढ़ और सीकर के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. इस घटना पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी ट्वीट करते हुए संवेदनाएं प्रकट की है.