Sikar Bus Accident Video: राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसा! प्राइवेट बस ब्रिज से जा टकराई, 8 यात्रियों की मौत, 24 से ज्यादा घायल
Credit-(Twitter-X)

सीकर, राजस्थान: राजस्थान के सीकर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तेज रफ़्तार एक प्राइवेट बस अनियंत्रित हो गई और ब्रिज से टकरा गई. इस हादसे में 8 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है तो वही 24 से ज्यादा यात्री घायल बताएं जा रहे है. एक्सीडेंट लक्ष्मणगढ़ इलाके में हुआ है. बताया जा रहा है की बस में 40 सवारियां बैठी हुई थी.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया. वीडियो में देखा जा सकता है की फ्लाईओवर की दीवार से बस टकराई है. इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए है. ये भी पढ़े:Rajasthan Road Accident: राजस्थान में बस-ट्रॉली की भीषण टक्कर में तीन की मौत

सीकर में बस का एक्सीडेंट 

घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है की बस काफी तेज गति में थी और इसी दौरान बस लहराने लगी और देखते ही देखते बस ब्रिज से टकरा गई. ये एक्सीडेंट काफी भीषण था. घायलों को लक्ष्मण गढ़ और सीकर के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. इस घटना पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी ट्वीट करते हुए संवेदनाएं प्रकट की है.