नागपुर में रविवार आधी रात को मानकापुर हाईवे पर भीषण हादसा हुआ. जिसमें एक बेकाबू कंटेनर ने कार और बाइक मिलाकर करीब 12 गाडियों को टक्कर मार दी. जिसमें एक एम्बुलेंस भी शामिल थी. यह एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कुछ कारों के परखच्चे उड़ गए तो वही कई कारें एक दुसरे पर चढ़ गई . इस हादसे से गुस्साएं लोगों ने ट्रक के कांच तोड़ दिये. इस एक्सीडेंट में 6 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए है. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार सभी गाड़ियां सिग्नल पर खड़ी थी और उसी दौरान पीछे से आ रहें कंटेनर ने इन्हें टक्कर मार दी. कंटेनर का नंबर MH-34 AB-7881 है. इस एक्सीडेंट के बाद पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल समेत सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. यह भी पढ़े :Bengaluru:केंद्रीय मंत्री की कार के खुले दरवाजे से टकराने के बाद हुई मोटरसाइकिल सवार की मौत
देखें वीडियो :
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: 12 including 9 cars, an ambulance and two two-wheeler vehicles were hit by a speeding container in the Mankapur area of Nagpur. Four people were injured in this accident: Nagpur Police pic.twitter.com/xknme3EpCs
— ANI (@ANI) April 7, 2024
एक्सीडेंट के बाद काफी देर तक इस सड़क पर ट्रैफिक जाम रहा. सड़क पर खड़े सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया. इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक़ एक्सीडेंट के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया.