Video: देवास में युवकों की गुंडागर्दी! Zomato डिलीवरी बॉय के साथ की जमकर मारपीट, ट्रैफिक पुलिस सामने खड़ी होते हुए भी रही खामोश
Credit-( Instagram)

देवास, मध्य प्रदेश: लोग छोटी छोटी बातों को लेकर लड़ पड़ते है. देखने में आया की खासकर युवा काफी ज्यादा आक्रामक हो जाते है. ऐसा ही एक मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक Zomato डिलीवरी बॉय के साथ  कुछ लड़को ने जमकर मारपीट की. खास बात ये है की सिग्नल के पास ही इस डिलीवरी बॉय को पीटा गया और वहां पर ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन वो पूरी तरह से मूकदर्शक बनी रही.

ये घटना मध्य प्रदेश के देवास की है. जानकारी के मुताबिक़ एमजी हॉस्पिटल चौक के पास से रॉन्ग  साइड से ये बदमाश आ रहे थे, इसी दौरान Zomato डिलीवरी बॉय की गाड़ी इनकी गाड़ी से टकरा गई. इसके बाद इनके बीच विवाद हुआ और इन बदमाशों ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और इसके बाद डिलीवरी बॉय की जमकर पिटाई की गई. ट्रैफिक पुलिस के सामने ये लड़ाई होती रही, लेकिन वो पूरी तरह से खामोश रही. ये भी पढ़े:MP Shocker: देवास में हथौडे़ से हमला कर जान ली, पुलिस जांच में जुटी

डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट 

वीडियो में देखा जा सकता है की स्थानीय दुकानदारों ने इन्हें रोका, तब जाकर ये बदमाश रुके. ट्रैफिक पुलिस से इस दौरान कुछ लोग कहते है की ,आपने छुडाया क्यों नहीं, पुलिस कह रही है हमने छुडाने की कोशिश की. डिलीवरी बॉय का कहना है की मैं पार्सल देने जा रहा था, इसी दौरान रॉन्ग  साइड से आते हुए मुझे टक्कर मारी और मेरे साथ मारपीट की. डिलीवरी बॉय का कहना है की वो रिपोर्ट लिखवाने जा रहा है. बताया जा रहा है की पुलिस इस मामले में मारपीट करनेवाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.