2020 गणतंत्र दिवस परेड से नदारद रहेगी पश्चिम बंगाल की झांकी, गृह मंत्रालय ने प्रस्ताव को नहीं किया स्वीकार
पश्चिम बंगाल की झांकी/फाइल इमेज (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: हर साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर राजधानी दिल्ली (Delhi) में भव्य परेड (Republic Day Parade) का आयोजन किया जाता है, जिसमें अलग-अलग राज्यों की झाकियां निकलती हैं. इस बार गणतंत्र दिवस को लेकर एक बार फिर केंद्र और बंगाल सरकार के बीच टकराव की स्थिति पैदा होती दिख रही है, क्योंकि इस बार गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के लिए पश्चिम बंगाल की झांकी (Tableau Of West Bengal) को स्वीकार नहीं किया है. बुधवार को रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) ने राज्य के प्रस्ताव पर आगे चर्चा नहीं करने का फैसला किया है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पश्चिम बंगाल सरकार की झांकी का प्रस्ताव विशेषज्ञ समिति के पास दो बार गया और दूसरी बैठक में विस्तार से चर्चा करने के बाद इसे खारिज कर दिया गया है. विशेषज्ञ समिति ने इस प्रस्ताव को दूसरी बैठक से आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया.

बंगाल की झांकी को नहीं मिली स्वीकृति 

बताया जा रहा है कि साल 2020 के गणतंत्र दिवस परेड में कुल 56 झाकियों के प्रस्ताव आए थे, जिनमें 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रालयों या विभाग से थे. विशेषज्ञ समिति द्वारा पांच दौर की बैठक के बाद इन प्रस्तावों में 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 22 प्रस्तावों और मंत्रालयों व विभागों की 6 झाकियों को परेड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह भी पढ़ें: सीएम ममता बनर्जी बोलीं- 'जन गण मन' है राष्ट्र का सम्मान, राष्ट्रगान ने किया देश की जनता को एकजुट

ज्ञात हो कि केंद्र सरकार और ममता सरकार के बीच सीएए और एनआरसी को लेकर पहले से ही टकराव की स्थिति जारी है और अब गणतंत्र दिवस परेड में पश्चिम बंगाल की झांकी को अस्वीकार किए जाने के बाद यह टकराव और बढ़ सकता है. गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस परेड राज्यों को अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करने का एक अच्छा मौका प्रदान करता है और झांकी जरिए राज्य अपनी उपलब्धियों और राज्य की संस्कृति व विशेषताओं को परेड की झांकी के द्वारा प्रदर्शित करते हैं.