श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के एक गांव से हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी मोहम्मद रफीक भट को गिरफ्तार किया गया है. रफीक पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक के निवास से हथियारों के साथ फरार हुए एसपीओ आदिल बशीर का करीबी बताया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने रफीक को गुरुवार तड़के गिरफ्तार किया गया. उसे पुलवामा जिले के अछन गांव में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर से पकड़ा गया. पुलिस ने रफीक के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.
#JammuAndKashmir: Police & security forces today apprehended a terrorist of terror outfit Hizbul Mujahideen identified as Rafeeq Ahmed Bhat at Lassipora-Achan Axis in Pulwama district. Arms & ammunition recovered. Case registered.
— ANI (@ANI) November 15, 2018
सितंबर महीने में आठ हथियारों को लेकर भागा विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) आदिल बशीर भी आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के साथ जुड़ गया है. हिजबुल कमांडर जीनत-उल-इस्लाम के साथ एके-47 राइफल लिए एसपीओ आदिल बशीर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
यह भी पढ़े- J-K: आतंकियों के लिए ग्रेनेड ले जा रही महिला गिरफ्तार, 20 साल पहले आतंकी पिता का हुआ था एनकाउंटर
आदिल शोपियां जिले का रहने वाला है और वह श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके में स्थित विधायक एजाज मीर के सरकारी आवास से सात एके-47 राइफलें और एक पिस्तौल लेकर फरार हो गया था. घटना के बाद पुलिस ने विधायक के 10 निजी सुरक्षाकर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया था.