शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मंडी जिले (Mandi Distric) के सरकाघाट इलाके (Sarkaghat Area) में बुधवार यानि आज एक मकान में भीषण आग लगने से एक महिला समेत दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. इस खबर की पुष्टि मंडी के पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा (Gurdev Chand Sharma) ने की. दोनों बच्चों में बेटे की उम्र छह माह और बेटी की उम्र चार साल बताई जा रही है. इस भयानक घटना के वक्त मृतक मां अपने दोनों बच्चों के साथ घर में सो रही थी.
बता दें इससे पहले हाल ही में हिमाचल प्रदेश के सोलन (Solan) में एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. इस दुर्घटना में बताया गया था कि बद्दी (Baddi) की आईओएन हेल्थ केयर फार्मा फैक्ट्री में तड़के सुबह आग लग गई थी. आग की सुचना मिलने के पश्चात् मौके पर दमकल विभाग (Fire Brigade) की टीमों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट इलाके में एक मकान में आग लगने से एक महिला और दो बच्चे जिंदा जले: मंडी के पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2020
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में गर्भवती गाय को खिलाया गया विस्फोटक, बुरी तरह घायल हुआ जबड़ा, मालिक ने पड़ोसी पर लगाया आरोप
इस दुर्घटना में राहत भरी खबर यह रही कि फैक्टरी में आग लगने के दौरान किसी तरह का काम नहीं चल रहा था. हांलांकि आग लगने से लाखों का माल जलकर नुकसान हो गया था. इस दुर्घटना में किसी तरह के जानी नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी.