शिमला, 12 नवंबर : हिमाचल प्रदेश में 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए शनिवार सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो गया. यह शाम 5 बजे तक चलेगा. एक निर्वाचन अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, ठंडे मौसम और कुछ स्थानों पर मतदान केंद्रों पर मामूली दिक्कतों के बावजूद मतदान प्रक्रिया समय से शुरू हो गई.
चुनाव में खड़े 412 उम्मीदवारों में से 24 महिलाएं और 388 पुरुष हैं. कुल 55,92,828 मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. इनमें से 193,106 पहली बार के मतदाता हैं. 80 साल से ऊपर के 121409 मतदाता हैं, जबकि 56,501 अन्य विकलांग हैं. यह भी पढ़ें : Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: हिमाचल में 68 सीटों के लिए वोटिंग जारी, पीएम मोदी-अमित शाह ने की वोट डालने की अपील
मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44, कांग्रेस ने 21, सीपीएम ने एक और निर्दलीय ने दो सीटें जीती थीं. शनिवार को डाले गए मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी.