शिमला: हिमाचल प्रदेश में प्रकृति इन दिनों रह रह कर कहर बरपा रही है. शिमला में भूस्खलन हुआ. गनीमत रही की इस हादसे में जानमाल की कोई नुकसान नहीं हुआ. राज्य आपदा प्रबंधन के मुताबिक, शिमला के विकास नगर में अचानक भूस्खलन हो गया. यहा रोड पर पार्किंग में खड़ी एक लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई. इससे सड़क भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, यहां लाहौल में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 लोग लापता हैं. Landslide In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुआ बड़ा हादसा, भूस्खलन से 9 पर्यटकों की मौत.
राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि लाहौल के आदिवासी जिले में बादल फटा. इससे अचानक बाढ़ आ गई. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 9 लोग लापता हैं. वहीं दूसरी ओर चंबा में भी एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है. कुल 10 लोग लापता हुए हैं.
भूस्खलन की चपेट में आई कार
Himachal Pradesh | A landslide has occurred on Vikas Nagar-Panthaghati road in Shimla. A car parked alongside the road has been damaged. No other loss was reported: District Disaster Management Authority Shimla pic.twitter.com/OkM0PbTuQM
— ANI (@ANI) July 28, 2021
लाहौल-स्पीति में फटा बादल
Himachal Pradesh | One person was killed, another person injured, and 9 people went missing after flash flood in Tozing Nullah in Udaipur sub-division of Lahaul Spiti district last night, says SP Manav Verma pic.twitter.com/e4VaoAEoPv
— ANI (@ANI) July 28, 2021
राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कहा कि, मंगलवार रात करीब 8 बजे लाहौल के उदयपुर में अचानक बादल फट गया. बादल फटने से दूसरे इलाकों में भी बाढ़ आ गई. यहां काम कर रहे मजदूर इस बाढ़ में फंस गए. मजदूरों के दो टेंट और एक निजी जेसीबी बाढ़ में बह गई है. इस हादसे में जम्मू-कश्मीर का रहने वाला 19 साल का मजदूर मोहम्मद अल्ताफ घायल हुआ है. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हिमाचल पुलिस और आईटीबीपी बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. भीषण बाढ़ की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन कुछ देर के लिए बाधित रहा लेकिन आज सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. वहीं पुलिस और दमकल विभाग भी मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं है.
इसके अलावा चंबा में भी भारी बारिश चलते बाढ़ में एक जेसीबी हेल्पर बह गया. उसकी तलाश की जा रही है. वहीं लाहौल में स्टेट हाईवे नंबर-26 पर कीरटिंग गांव के पास लैंडस्लाइड से सड़क जाम हो गई है. रोड की मरम्मत के लिए काम शुरू कर दिया गया है.
प्रदेश में जारी भारी बारिश के बीच एक बार फिर रेड अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश के शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बार फिर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को लाहौल में भारी बारिश के चलते भागा नदी में जलस्तर बढ़ गया था. इस दौरान नदी किनारे बसे कई लोगों को प्रशासन ने रेस्क्यू किया था.
गौरतलब है कि बीते रविवार हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भी भूस्खलन से बड़ा हादसा हो गया था. यहां के सांगला-छितकुल रोड पर भूस्खलन के बाद चट्टानें चलते टेंपो ट्रैवलर वाहन पर गिर गईं. इस हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी.