चंडीगढ़: अगर आप हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक शांति को नजदीक से महसूस करना चाहते है तो भारतीय रेल (Indian Railways) ने आपके लिए खास इंतजामात किए है. रेलवे ने विश्व धरोहर में शामिल कालका-शिमला मार्ग (Kalka-Shimla Route) पर शीशे की छत वाली सात बोगियों की विस्टाडोम ट्रेन (Vistadome Train) शुरू की है.
इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने इसके साथ ही इस खुबसूरत ट्रेन की कुछ तस्वीरें भी साझा की है और लिखा कि “हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक शांति को अब यात्रा के दौरान भी महसूस किया जा सकता है. रेलवे ने कालका से शिमला के बीच विस्टाडोम कोचेस से युक्त हिमदर्शन एक्सप्रेस शुरु की है, जो अपनी पारदर्शी छत और बड़ी विंडोज से यात्रियों को हिमालय की खूबसूरती के दर्शन कराएगी.” 7th Pay Commission News: रेलवे में क्लर्क के पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास युवा अभी rrccr.com पर करें अप्लाई
यहां देखें हिम दर्शन एक्सप्रेस (Him Darshan Express) की तस्वीरें-
हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक शांति को अब यात्रा के दौरान भी महसूस किया जा सकता है।
रेलवे ने कालका से शिमला के बीच विस्टाडोम कोचेस से युक्त हिमदर्शन एक्सप्रेस शुरु की है, जो अपनी पारदर्शी छत और बड़ी विंडोज से यात्रियों को हिमालय की खूबसूरती के दर्शन कराएगी। pic.twitter.com/aIVxsHG1il
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 26, 2019
हरियाणा के कालका स्टेशन से चलने वाली हिमदर्शन एक्सप्रेस में 100 से अधिक यात्रियों के बैठने की क्षमता है. इस साल की शुरुआत में रेलवे ने इस मार्ग पर केवल एक विस्टाडोम बोगी लगायी थी, लेकिन अच्छी प्रतिक्रिया देखते हुए अब वह पूरी ट्रेन में विस्टाडोम बोगियों किया जा रहा है. शिमला तक इस ट्रेन में सफर करते हुए यात्री शीशे की बनी बोगियों से बर्फ और बारिश वाले बाहर के मनोहर दृश्य का आनंद उठा सकेंगे.
बता दें कि भारतीय रेल के कई मार्ग सुन्दर प्राकृतिक दृश्यों से भरे हुए है. जिसकों देखते हुए रेलवें ने विस्टाडोम कोचों का निर्माण किया है. इसमें सफर के दय्रण यात्री इन मार्गों के प्राकृतिक दृश्यों का आनंद उठा सकते है. इन कोचों में शीशे से बनी बड़ी-बड़ी खिड़किेयां हैं तथा इसकी छत पारदर्शी है. अभी तक दादर-मडगांव, अराकू घाटी और कश्मीर घाटी में विस्टाडोम कोचों का परिचालन किया जा रहा है. जबकि देश के चार हिल रेलवे को भी विस्टाडोम कोच उपलब्ध कराये गये है. इसमें दार्जिलिंग रेलवे, कालका शिमला रेलवे, कांगड़ा वैली रेलवे और मथेरन हिल रेलवे शामिल है.