Coronavirus Outbreak In India: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार बेकाबु होती जा रही है और संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) को नियंत्रित करने की तमाम कोशिशें फिलहाल असफल होती दिख रही हैं. आलम तो यह है कि कोरोना की रफ्तार को कंट्रोल करने के लिए किए जा रहे तमाम प्रयासों के बावजूद पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण ने पिछले सारे आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना लिया है. देश में महज एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के सबसे ज्यादा 15,968 नए मामले (New Positive Cases) सामने आए हैं, जबकि बीते 24 घंटे में 465 मरीजों की मौत हो चुकी है. नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 4 लाख 56 हजार के आंकड़े को पार कर गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health And Family Welfare) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 15 हजार 968 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 56 हजार 183 हो गई है, जबकि संक्रमण से जान गंवाने वालों की तादात 14 हजार 447 तक पहुंच गई है. संक्रमण के कुल मामलों में अब भी 1 लाख 83 हजार 022 केस एक्टिव हैं, जबकि 2 लाख 58 हजार 685 मरीज इलाज के जरिए कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. देश के सभी राज्यों से कोरोना संक्रमण का लाइव मैप देखने के लिए के लिए यहां क्लिक करें.
देखें ट्वीट-
465 deaths and highest single-day spike of 15968 new #COVID19 positive cases reported in India in last 24 hrs.
Positive cases in India stand at 456183 including 183022 active cases, 258685 cured/discharged/migrated & 14476 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/ubjIQ9ThvW
— ANI (@ANI) June 24, 2020
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, 23 जून तक 73, 52,911 सैंपल्स की जांच की गई और पिछले 24 घंटों में कुल 2,15,195 सैंपल्स की जांच की गई है. देश में कोरोना प्रभावित राज्यों में सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, क्योंकि यहां लगातार कोरोना का विस्फोट हो रहा है और इस महामारी की रफ्तार पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है. यह भी पढ़ें: Coronavirus in India: पिछले 24 घंटे में 15 हजार के करीब केस, 312 लोगों की गई जान
महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 39 हजार 010 हो गई है, जबकि मरने वालों की तादात 6 हजार 531 तक पहुंच गई है. उधर करीब 4 हजार नए मामलों के साथ मंगलवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, जिसके बाद राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,000 के आंकड़े को पार कर गई है.