Coronavirus in India: पिछले 24 घंटे में 15 हजार के करीब केस, 312 लोगों की गई जान
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में मंगलवार यानि आज कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4 लाख 40 हजार 2 सौ 15 हो गई है. वहीं इस महामारी के चपेट में आने से अबतक 14 हजार 11 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. देश में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 78 हजार 14 है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 2 लाख  48 हजार 1 सौ 90 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 14 हजार 9 सौ 33 नए केस सामने आए हैं, वहीं 3 सौ 12 लोगों की मौत हुई है. देश में इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 6 हजार 1 सौ 70 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं राज्य में इस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या अन्य राज्यों के अपेक्षा यहां सर्वाधिक 60 हजार 1 सौ 61 है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 65 हजार 7 सौ 44 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- Karanataka Coronavirus Update: कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर की पत्नी और बेटी कोरोना वायरस से संक्रमित

वहीं बात करें पूरी दुनिया में तो इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 90.53 लाख हो गई है. इस वायरस से दुनियाभर में अब तक करीब 4.70 लाख लोगों की मौत हुई है, इसके अलावा 46.27 लाख लोग ठीक हुए हैं.

कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में इसके मरीजों की संख्या 23.56 लाख के पार पहुंच चुकी है, जबकि 1.22 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. दुनिया भर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 37.38 लाख के करीब है.