
बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर के एनएच-509 स्थित महादेव चौक पर एक ट्रक और एक स्लीपर बस में आमने सामने टक्कर हो गई. इस एक्सीडेंट में 17 लोग घायल हो गए है तो वही 8 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जो देखने में काफी भयावह है. कार को बचाने के चक्कर में ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. दोनों ही वाहन तेज रफ़्तार थे और रात का समय था.
मिली जानकारी के मुताबिक़ एक कार को बचाने के प्रयास में ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रही स्लीपर कोच बस से टकरा गया.टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बचाव अभियान शुरू किया.इनमें से आठ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @p981gy3JG2hiccj नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Bulandshahr Shocker: ट्रैक्टर की ताकत दिखाने के लिए हो रहा था मुकाबला, हादसे में एक ड्राइवर की चली गई जान; VIDEO
बुलंदशहर में बस और ट्रक में टक्कर
स्लीपर बस और ट्रक में भिड़ंत, 17 लोग घायल 8 गंभीर हालत में रेफर, हादसे का CCTV आया सामने#bhopal #india #emtnews #MPNews #news #instagram #viral #trending #breakingnews #RoadAccident #Bulandshahr #தமிழகவெற்றிக்கழகம் pic.twitter.com/1m1uuDZ07k
— EMT NEWS - SACHIN MISHRA (@p981gy3JG2hiccj) January 20, 2025
घायलों का हॉस्पिटल में इलाज जारी
इस एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीएम ने बचाव कार्य शुरू किया. बस में फंसे ड्राइवर को खिड़की काटकर बाहर निकाला गया और सभी घायल यात्रियों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया.
सड़क से वाहनों को हटाकर शुरू की गई सड़क
इस एक्सीडेंट के बाद काफी देर तक सड़क पर अफरा तफरी का माहौल रहा. पुलिस ने यात्रियों को हॉस्पिटल भेजा और सड़क से वाहनों को हटाया. पुलिस सीसीटीवी के फुटेज देखकर इस मामले की जांच कर रही है.