नई दिल्ली: पंजाब में हाल ही में हुए ग्रेनेड अटैक के बाद पुलिस ने राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया है. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दो संदिग्ध आतंकियों को लेकर एडवाइजरी जारी की है. जानकारी के मुताबिक दोनों संदिग्ध आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के है. पुलिस को आशंका है कि दोनों किसी बड़े हमले की साजिश के तहत दिल्ली में दाखिल हुए हैं.
पुलिस को दोनों आतंकियों के दिल्ली में मौजूद होने की आशंका है. पुलिस ने इन दो संदिग्धों की तस्वीर भी जारी की है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि इन संदिग्धों में से कोई भी दिखाई दे तो पहाड़गंज पुलिस थाने के फोन नंबर 011-23520787 या 011-2352474 पर सूचना दें.
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस सभी गेस्ट हाउस, होटेल्स समेत कई जगहों पर दोनों संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ऐसे इलाको में दबिश बढ़ा रही है जहां पर विदेशी ज्यादा आते हैं. पुलिस ने दोनों संदिग्धों की तस्वीरें शहर में जगह-जगह चिपकाई हैं.
पुलिस द्वारा जारी की गई संदिग्धों की तस्वीर
यह भी पढ़े- कश्मीर में SI इम्तियाज मीर की हत्या करनेवाला हिजबुल आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, पूछताछ जारी
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी आतंकियों की फोटो शेयर की है. पुलिस द्वारा जारी की गई तस्वीर में दो संदिग्ध आतंकी एक माइलस्टोन के पास खड़े दिख रहे हैं जिसपर दिल्ली 360 किलोमीटर दूर लिखा हुआ है. साथ ही फिरोजपुर 9 किलोमीटर दूर लिखा हुआ है.