कश्मीर में SI इम्तियाज मीर की हत्या करनेवाला हिजबुल आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, पूछताछ जारी
शहीद ऑफिसर इम्तियाज अहमद मीर (Photo Credit-Facebook)

श्रीनगर: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिजबुल मुजाहिदीन के खूंखार आतंकी को राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया है. इसी आतंकी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सब इंस्पेक्टर (एसआई) इम्तियाज मीर की हत्या की थी. फिलहाल पुलिस आतंकी से पूछताछ में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी अंसार उल हक को मंगलवार को गिरफ्तार किया. वारदात को अंजाम देने के बाद अंसार लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. हत्या के बाद से वह दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और फिर दिल्ली लौटा था. यह गिरफ्तारी दिल्ली के स्पेशल सेल ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए एसआई की हत्या के मामले में किया है.

बीते 28 अक्टूबर को आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस उपनिरीक्षक इम्तियाज अहमद मीर को उनके वाहन से बाहर खींच लिया और उसे दूर ले जाकर नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक इम्तियाज अहमद मीर एक निजी वाहन से कहीं जा रहे थे, और उसी दौरान वाहीबुघ इलाके में उन्हें रोक कर उनकी हत्या कर दी गई. मीर खुफिया विभाग में कार्यरत थे. जिसके बाद हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया था.

घटना पर जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर कहा था, 'हमने पुलवामा में एक आतंकवादी घटना में जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर इम्तियाज को खो दिया है. हम इस हत्या की निंदा करते हैं और अधिकारी को श्रद्धांजलि देते हैं. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.'