पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश से हालात खराब हैं. असम में बाढ़ से स्थिति खराब होती जा रहा है. राज्य के 23 में से 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ के कारण राज्य के 4.23 लाख लोगों प्रभावित हैं. असम और अरुणाचल प्रदेश के उपरी जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश से ब्रह्मपुत्र समेत कई नदियां उफान पर हैं. मूसलाधार बारिश से मिजोरम के हालात भी बेहद खराब हैं. मिजोरम में भी बाढ़ से स्थिति गंभीर हो गई है.
असम और मिजोरम सरकार की आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की है. ईटानगर में लगातार हो रही बारिश की वजह से हुए भूस्खलन में बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, बाढ़ से 17 जिलों के 4,23,386 लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है. जबकि 16730.72 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है.
Mizoram: Tlabung town flooded due to heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/yXOAYouOaf
— ANI (@ANI) July 12, 2019
नॉर्थ ईस्ट समेत महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. इन राज्यों के लिए भी मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी की गई है. पश्चिमी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले चार दिन से लगातार बारिश हो रही है.