अजमेर, राजस्थान: अजमेर में भारी बारिश जारी है. लगातार बारिश के कारण शहर के कई परिसर जलमग्न हो गए है. इस दौरान बाजार में एक युवक तेज रफ्तार पानी में बहने लगा, जिसको लोगों ने बचा लिया. लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हो रहा है. रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड और लोगों के घरों में भी बारिश का पानी घुस गया.तेज बारिश के चलते आनासागर झील का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चैनल गेट्स की ऊंचाई बढ़ाकर पानी छोड़ा गया.इससे बजरंगगढ़ से फव्वारा चौराहा तक ट्रैफिक रोकना पड़ा.
जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. तेज बहाव में युवक के बहने का वीडियो सोशल मीडिया X पर @EvaVijay नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Heavy Rain in Rajasthan: अजमेर में भारी बारिश! जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल में हुआ जलभराव, मरीज समेत स्टाफ भी परेशान;VIDEO
अजमेर में पानी में बहा युवक
अजमेर में शुक्रवार रात हुई मूसलाधार बारिश में एक युवक बहता गया लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया।
मूसलाधार बारिश के बाद अजमेर शहर की सड़कें नदी बन गईं थी।#Ajmer pic.twitter.com/ywqH63HzQc
— Eva Vyas (@EvaVijay) July 19, 2025
वायरल हुआ वीडियो
बारिश की वजह से नला बाजार जैसे निचले इलाकों में पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि एक युवक पानी की चपेट में आ गया. सीसीटीवी में कैद इस घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है.
6 जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना दबाव का क्षेत्र राजस्थान के कई जिलों में बारिश का कारण बना. अजमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, सिरोही और जालोर में भारी बारिश जारी है.बारिश की गंभीरता को देखते हुए कई जिलों, जैसे कोटा, झालावाड़, राजसमंद और बूंदी में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. इस बीच राजसमंद में बांध टूटने से 7 लोग फंस गए, वहीं जोधपुर और सीकर में डूबने की घटनाओं में जानें गई हैं. बीते चार दिनों में राज्य में कुल 23 लोगों की जान जा चुकी है.अजमेर के प्रमुख हॉस्पिटल की कैजुअल्टी और चरक उद्यान पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. मरीजों को इलाज के लिए पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है. यह स्थिति न केवल असुविधाजनक है बल्कि संक्रमण के खतरे को भी बढ़ा रही है.












QuickLY