Weather Update: पहाड़ों से लेकर मैदानों तक भारी बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: मानसून ने देशभर में पूरी तरह दस्तक दे दी है. दिल्ली-एनसीआर समेत कई हिस्सों में झमाझम बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दी है. लेकिन वहीं कई राज्यों में लगातार भारी बारिश ने बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन के कारण जानमाल का भारी नुकसान हो रहा है. पिछले एक हफ्ते से जारी भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

उत्तराखंड, हिमाचल के साथ ही मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में अगले 6 दिनों तक बारिश की संभावना है. साथ ही आज ओडिशा और झारखंड में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 4 दिनों के लिए 20 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश- भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी.
  • मध्य प्रदेश, राजस्थान- 30 जून से 5 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश.
  • झारखंड, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़- 1 से 5 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान.
  • दिल्ली-एनसीआर- हल्की से मध्यम बारिश से मौसम सुहाना.
  • महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण और गोवा- अगले 6–7 दिनों तक लगातार बारिश.
  • अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा- 2 से 5 जुलाई तक बहुत भारी बारिश का अलर्ट.

उत्तर भारत में नदियों का बढ़ता जलस्तर

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है. प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया है.

बिहार और झारखंड में 1 जुलाई से रेड अलर्ट

बिहार और झारखंड में 1 जुलाई से भारी बारिश के साथ तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

दिल्लीवासियों के लिए मानसून राहत लेकर आया है. गर्मी और उमस के बाद 30 जून को हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अगले 2-3 दिनों तक मौसम सुहाना बना रहेगा.