AAJ Ka Mausam, 11 March 2025: भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. कहीं तापमान तेजी से बढ़ रहा है तो कहीं बारिश और बर्फबारी हो रही है. दिल्ली में आज से तेज हवाएं चलने की संभावना है और तापमान में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान में भी गर्मी बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग ने गुजरात, राजस्थान और विदर्भ के कई हिस्सों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है.
बदलते मौसम को देखते हुए हीटवेव वाले इलाकों में लोग खुद को हाइड्रेट रखें और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें. वहीं, बारिश और बर्फबारी वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतें.
ये भी पढें: Tamil Nadu Weather: तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
हीटवेव से तपेंगे गुजरात-राजस्थान
गुजरात में अगले तीन दिनों तक तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. राजकोट, भुज, गांधीनगर और अहमदाबाद जैसे शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. राजस्थान में भी हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है, जिससे अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है.
तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट
दक्षिण भारत में मौसम का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु के दक्षिणी भागों में 11 मार्च को आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
उत्तर भारत में फिर लौटेगी ठंड?
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. हिमाचल में बुधवार से शुक्रवार तक गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, लाहौल-स्पीति में बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.
यूपी और झारखंड में बदल सकता है मौसम
उत्तर प्रदेश में 12 मार्च से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 13 से 15 मार्च के बीच पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. झारखंड में भी अगले पांच दिनों में तापमान चार से पांच डिग्री तक बढ़ सकता है, लेकिन फिलहाल वहां बारिश की संभावना कम है.
होली पर कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार होली के दौरान पश्चिमी यूपी और राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, गुजरात और महाराष्ट्र में तेज गर्मी पड़ेगी, जिससे लोगों को धूप से बचने के उपाय करने होंगे.













QuickLY