राजस्थान (Rajasthan) में रविवार को अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, जहां 10 जिलों में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है. मौसम विभाग जयपुर के प्रमुख आरएस शर्मा ने सुबह 8.30 बजे मौसम विभाग की रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में, रेगिस्तानी राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. Summer Food: शुरू हो रही हैं गर्मियां! बदलें अपना डाइट! ये 5 चीजें रखेंगी आपको चुस्त-दुरुस्त और तंदुरुस्त!
सबसे अधिक अधिकतम तापमान पाली में 41.5 डिग्री सेल्सियस, उसके बाद बीकानेर में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बाड़मेर, धौलपुर, पिलानी और चित्तौड़गढ़ सहित अन्य जिलों में 40.5 डिग्री जबकि चुरू में 40.3 डिग्री दर्ज किया गया.
जोधपुर में फलोदी में भी 40 डिग्री, डूंगरपुर में 40 डिग्री और टोंक में 39.4 डिग्री तापमान के साथ 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वनस्थली में भी 39.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि जयपुर में अधिकतम तापमान 37.9 और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शर्मा ने कहा कि अजमेर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभागों में दिन का तापमान सामान्य से काफी अधिक और राज्य के जयपुर और बीकानेर संभागों में सामान्य से अधिक रहा.
साथ ही, पिछले 24 घंटों के दौरान रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. ये जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभागों में सामान्य से काफी ऊपर और अजमेर और उदयपुर संभाग में सामान्य से अधिक और राज्य के कोटा संभाग में लगभग सामान्य था.
पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर लू चल रही है और अलग-अलग स्थानों पर 'गर्म' से 'बहुत' गर्म रात होने की संभावना है.