कोराना वायरस का कहर इन दिनों कई देशों के लिए घातक बना हुआ है. अब इस वायरस (Coronavirus) ने भारत में अपना डेरा जमाना शुरू कर दिया है. वैसे तो भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच आम लोगों में जागरूकता बढ़ गई है और वे सावधानी बरतने लगे हैं. लेकिन उसके बावजूद देश में इस घातक बीमारी की चपेट में अब 29 लोग आ चुके हैं. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan) ने बुधवार को कोरोना वायरस को लेकर राज्यसभा में कहा कि सरकार इस वायरस पर पैनी नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों का समूह इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए चौकस है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकोप से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन बेड तैयार किए गए हैं और 19 लैब बनाएं जाएंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्यसभा में बताया कि 4 मार्च तक कुल 28529 लोगों को सामुदायिक निगरानी में लाया गया और उनकी निगरानी की जा रही है. बता दें कि इन 29 लोगों में 14 इटली के नागरिक हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए इटली के 14 नागरिकों को आईटीबीपी के एक अलगाव केंद्र से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर इनका इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा वायरस से संक्रमित इटली के एक जोड़े का जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें:- कोरोना वायरस: बंगाल में BJP नेता ने बांटे मास्क, जिसपर लिखा है 'मोदी जी Coronavirus से बचा लो'
ANI का ट्वीट:-
Union Health Minister: I am daily reviewing the situation. A Group of Ministers is also monitoring the situation. #Coronovirus https://t.co/x6egmunuQe
— ANI (@ANI) March 5, 2020
चीन में कोरोना वायरस से 31 और लोगों की मौत हो गई हैं. इसके बाद मरने वालों की संख्या 3000 के पार पहुंच गई है. वहीं कुल पुष्ट मामलों की संख्या 80,400 से ज्यादा है. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चौकसी में किसी भी तरह की कमी नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि संक्रमण से सबसे बुरी तरह से प्रभावित वुहान में सकारात्मक प्रगति के बावजूद स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.
ANI का ट्वीट:-
Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan in Rajya Sabha makes a statement on Coronavirus: Till 4th March, there have been 29 positive cases of Coronavirus in India pic.twitter.com/HPq4DLQtuZ
— ANI (@ANI) March 5, 2020
गौरतलब है कि विशेषज्ञों की ओर से दी गई सलाह में लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे साफ-सफाई का ध्यान रखें, बार-बार हाथ धोएं व हैंड सैनिटाइजर्स का इस्तेमाल करें. कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए सरकार की ओर से कई तरह की सावधानियां बरतने को कहा जा रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े-बड़े नेताओं ने भी अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द किया है, जिसमें होली मिलन समारोह भी शामिल है. (एजेंसी इनपुट)