चलती ट्रेन में लें सिर और पैर के मसाज का आनंद, अभी 39 ट्रेनों में मिलेगी सुविधा, इतनी होगी फीस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

भारतीय रेलवे (Indian Railways) मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) से चलने वाली 39 ट्रेनों में मालिश (Massage) सेवा उपलब्ध कराएगा. देश के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है जब आप चलती ट्रेन में आराम से मसाज का आनंद ले पाएंगे. रतलाम (Ratlam) रेल मंडल के डीआरएम आरएन सुनकर (DRM RN Sunkar) ने बताया कि हमारी तरफ से टेंडर दिए जा चुके हैं. शुरुआत में हमारे पास केवल मसाज करने वाले होंगे और इस प्रोजेक्ट की सफलता के बाद हम मसाज करने वाली महिलाओं को भी लाएंगे. उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय ने हमें यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए निर्देश दिए हैं. इसलिए हमने इसे शुरू करने का फैसला किया.

सुनकर ने बताया कि एजेंसी का चयन किया जा चुका है. वे प्रशिक्षित मालिश करने वालों को नियुक्त करेंगे और अपना मेडिकल और अन्य प्रमाण पत्र हमें प्रदान करेंगे. इसके बाद हम उन्हें अधिकृत करेंगे. उन्होंने कहा कि मालिश करने वाले यात्री के रूप में यात्रा करेंगे और खुद अपना टिकट लेंगे. रेलवे को इससे फायदा होगा क्योंकि इन टिकटों के माध्यम से अधिक कमाई होगी और 20 लाख रुपये का सालाना अतिरिक्त लाभ होगा. यात्रा कर रहे यात्री कॉन्टैक्ट नंबर के जरिए इन सेवाओं के लिए संपर्क कर सकते हैं.

इससे पहले शनिवार को रेलवे बोर्ड के मीडिया और संचार निदेशक राजेश बाजपेयी ने कहा था कि पश्चिम रेलवे क्षेत्र के रतलाम मंडल ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है. अधिकारी के अनुसार, रेलवे इंदौर से चलने वाली 39 रेलगाड़ियों में यह सेवा उपलब्ध कराएगा. इसमें देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस (14317), नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12416) और इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (19325) शामिल है. यह भी पढ़ें- इंदौर से जाने वाली 39 ट्रेनों में अब सिर और पैरों की कराएं मालिश, 100 रुपये प्रति यात्री उपलब्ध होगी सेवा

बाजपेयी ने कहा था, ‘‘यह रेलवे के इतिहास में पहली बार होगा कि यात्रियों के आराम को ध्यान में रखते हुए उन्हें चलती रेलगाड़ी में मालिश सेवा दी जाएगी. इससे न केवल रेलवे की अतिरिक्त आय होगी बल्कि यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा.’’ उन्होंने कहा था कि इस सेवा को 15 से 20 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा. यह सेवा सुबह छह से रात 10 जे के बीच रहेगी. यात्रियों को सिर और पैर की मालिश के लिए प्रत्येक के लिए 100 रुपये देने होंगे.

भाषा इनपुट