नई दिल्ली: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन पिछले एक महीने से ज्यादा दिन से जारी हैं. हालांकि राहत की बात है कि बुधवार को किसान नेताओं और सरकार के बीच हुई बैठक में सरकार ने उनकी चार मांगो में दो मांगों को मान लिया हैं. अब दो मांगो पर सरकार के साथ किसानों की बातचीत 4 जनवरी को होगी. उम्मीद की जा रही है कि उस दिन बातचीत से बीच का कोई रास्ता निकल जाएगा. इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का किसानों के आंदोलन को लेकर एक बार फिर से बयान आया है. उन्होंने कहा हरियाणा में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) जारी रहेगी. यदि कोई एमएसपी खत्म करने की कोशिश करेगा तो वे राजनीति छोड़ देगें.
सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) इसके पहले भी किसानों को आश्वासन के तौर पर कह चुके हैं कि किसानों को अपना आंदोलन खत्म कर देना चाहिए. उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर डरने की जरूरत हैं. पहले ही तरह एमएसपी जारी रहेगा. अपने इस बयान में भी खट्टर कह चुके हैं कि एमएसपी खत्म हुआ तो वे राजनीति छोड़ देंगे. यह भी पढ़े: Haryana Mayor Elections 2020: हरियाणा में महापौर चुनाव में BJP-JJP गठबंधन को झटका, क्या किसान आंदोलन का असर?
We are committed to the continuation of the MSP (Minimum Support Price) in Haryana. Manohar Lal will quit politics if anyone tries to end the MSP regime: Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar pic.twitter.com/GeYGA7GD6Y
— ANI (@ANI) December 31, 2020
बात दें कि सरकार और किसानों के बीच बुधवार को जिन 4 मुख्य मुद्दों पर बातचीत चली, वे हैं- 1. तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए. 2. एमएसपी को कानूनी जामा पहनाएं और 3. एनसीआर में प्रदूषण रोकने के लिए बने कानून के तहत कार्रवाई के दायरे से किसानों को बाहर रखा जाए. 4. विद्युत संशोधन विधेयक 2020 के मसौदे को वापस लिया जाए. इन दो मांगों में सरकार ने पराली और बिजली से जुड़ी दो मांगें मान ली हैं. (इनपुट आईएएनएस)