हर‍ियाणा: ससुराल में हर महीने 20 हजार रुपये देता था युवक, मांग बढ़ने पर परेशान होकर ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: हरियाणा के पानीपत जिले से आत्महत्या (Suicide) का एक मामला सामने आया है. यहां गांव दीवाना के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. जान देने से पहले युवक ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो भी बनाया था. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक अपनी पत्नी व ससुराल पक्ष पर पैसों की मांग को लेकर गंभीर आरोप लगाया है. जिसे सुनकर हर किसी का दिल पसीज जा रहा है. यह भी पढ़े: MP Shocker! पहली पत्नी को परेशान कर घर से निकाला, फिर किया ऐसा कांड कि सब हो गए हैरान, ग्वालियर की घटना

जान देने से पहले युवक द्वारा बनाए गए वीडियो में उसने कहा कि मैंने ससुराल पक्ष के लोगों को पिछले आठ साल से बीस हजार रूपया हर महीने दे रहा हूं. लेकिन अब उनकी मांग बढ़ गई हैं. उनका कहना है कि उन्हें और पैसे चाहिए. जिसे मैं पूरा नहीं कर सकता और इस टेंशन से छुटकारा पाने के लिए आत्महत्या कर रहा हूं. जिसके बाद युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी अपनी जान दे दी.

जीआरपी थाना प्रभारी राजकुमार (RajKumar) के अनुसार आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान वेद पाल निवासी गांव दीवाना के रूप में हुई है. मामले में पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया.

वहीं आत्महत्या के पीछे मृतक के पिता जगदीश पाल ने मृतक की पत्नी व ससुराल पक्ष को मौत का जिम्मेदार ठहराया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.