हरियाणा (Haryana) के करनाल (Karnal) में एक बच्ची 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची शिवानी की मौत हो गई. बच्ची करनाल जिले के हरीसिंह ( Har Singh Pura village) पूरा गांव में रविवार दोपहर तीन बजे बोरवेल गिरी थी. जिसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. न्यूज एजेंसी एनआईए की खबर के अनुसार बच्ची की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक बच्ची को को एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने सुबह 9 बजे बोरवेल से बाहर निकाला था. इसके बाद बच्ची को नजदीक के मेडिकल अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती किया गया था. जहां डॉक्टरों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है.
बता दें कि 5 साल की शिवानी रविवार के दिन दोपहर को करीब 3 बजे के करीब 50 फीट गहरे बोरवेल ( Borewell) में गिर गई थी. इस दौरान उसे किसी ने नहीं देखा. लेकिन जब काफी देर तक बच्ची घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों तलाश शुरू कर दी. इस दौरान उनकी नजर बोरवेल पर पड़ी और फिर मोबाइल रिकॉर्डिंग के माध्यम से पता चला की गढ्ढे में गिर गई है. उसके बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने इस बात की जाकारी वहां के अधिकारीयों की दी. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था.
#UPDATE Haryana: The 5-year-old girl who had fallen into a 50-feet deep borewell in Hari Singh Pura village of Karnal, has died. https://t.co/KWEgAHAVad
— ANI (@ANI) November 4, 2019
गौरतलब हो कि इससे पहले अक्टूबर महीने में तमिलनाडु में तिरूचिरापल्ली जिले के गांव में दो साल के बच्चे सुजीत विल्सन की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई थी. तमिलनाडु (TamilNadu) के तिरुचिरापल्ली (Tiruchirappalli) जिले स्थित नादुकट्टुपट्टी (Nadukattupatti) में बोरवेल में गिरा दो साल का मासूम सुजीत विल्सन बोरवेल में गिर गया था. लेकिन गिरने के बाद सुजीत बेहोशी की हालत में फिसलते हुए 75 फीट की गहराई तक चला गया था. जब रेस्क्यू टीम सुजीत तक पहुंची तो उसकी मौत हो गई थी.