देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बाद भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लॉकडाउन का असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा यह निश्चित है. अर्थव्यवस्था के इस संकट से भी उबरने की तैयारी एक तरफ जहां केंद्र सरकार कर रही हैं, वहीं राज्यों की सरकार भी अपने खर्चों में कटौती शुरू कर दी है. इसी कड़ी में हरियाणा की सरकार ने ऐलान किया है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान सरकारी विभागों में नई कारों और वाहनों की खरीदारी नहीं करेगी. हरियाणा में आज कोरोना के 28 नए केस रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ राज्य में कुल मामले 339 हो गए हैं.
हरियाणा ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सोनीपत जिले में दिल्ली के साथ लगी सीमा को सील कर दिया है. बता दें कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली से लगने वाली राज्य की सीमाएं सील कर दी गई हैं. ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो हरियाणा में 28 नए COVID19 मामले आज सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 339 हो गई है.
ANI का ट्वीट:-
Haryana government bans the purchase of new cars and vehicles in government departments during the current financial year.
— ANI (@ANI) April 30, 2020
हरियाणा में कोविड-19 (Coronavirus) के मरीजों में से 78 प्रतिशत पुरुष हैं और संक्रमण के कुल मामलों में से कई युवा वर्ग में आते हैं. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े साझा करते हुए बताया कि संक्रमण के कुल मामलों में से 46 प्रतिशत तबलीगी जमात के सदस्यों से संबंधित हैं.