Haryana: अंबाला में सीएम सैनी ने की शैलजा सचदेवा के लिए की मतदान की अपील
(Photo Credits ANI)

अंबाला, 28 फरवरी : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को अंबाला शहर से मेयर प्रत्याशी शैलजा सचदेवा के लिए मतदान अपील की. उन्होंने कहा कि न केवल अंबाला, बल्कि पूरे हरियाणा से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा और दावा किया कि आने वाले दिनों में पंजाब में भी भाजपा का परचम लहराएगा. अंबाला में एक जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह शैलजा सचदेवा को सबसे अधिक मतों से जीत दिलाने के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने मंच से यह भी बताया कि अंबाला शहर के डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने भाजपा का पटका पहनकर कांग्रेस को अलविदा कह दिया है.

नायब सिंह सैनी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि यमुना नदी में जहर होने का उनका दावा सरासर झूठा है. केजरीवाल का बयान लाखों लोगों की जान को खतरे में डाल सकता था, लेकिन लोगों ने इसे गलत साबित कर उनका सूपड़ा ही साफ कर दिया. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि रोहतक दौरे के दौरान लोगों ने बताया कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा ने कोई काम नहीं किया. कांग्रेस हमेशा ऐसा कहेगी, क्योंकि उसे भाजपा की सफलता से परेशानी है. यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘नमक हराम’ की राजनीति करती हैं: अधीर रंजन चौधरी

नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने 100 दिन में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. इनमें से 10 फैसले अब भी वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं, जबकि कुल 28 फैसले ऐसे होंगे जिनका फायदा सीधे आम जनता को मिलेगा. वहीं, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अंबाला नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने कहा कि कांग्रेस अब धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है और इस बार प्रदेश भर में कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिलेगी.