Haryana: हिसार में महिला ने सेना के जवान पर लगाया बलात्कार का आरोप; मामला दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) की एक महिला ने सेना के जवान पर रेप का आरोप लगाया है. हरियाणा पुलिस ने सेना के जवान के खिलाफ रेप के आरोप में मामला दर्ज किया है. द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी की पहचान हिसार के एक सैन्यकर्मी रविंदर के रूप में हुई है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके परिवार ने मार्च 2020 में उनकी शादी तय कर दी थी. Haryana Shocker: बेरहम पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, बोला- ज्यादा बहस करती थी, इसलिए मार डाला. 

महिला ने बताया कि आरोपी ने मार्च 2021 में और जून 2021 में उसे मिलने के लिए एक होटल में बुलाया और इस बहाने उसके साथ बलात्कार किया कि वे शादी करने के लिए तैयार हैं. हालांकि बाद में जवान ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया.

महिला ने आरोपी के खिलाफ हिसार थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उसकी शिकायत के आधार पर, पुलिस ने आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने कहा, आगे की जांच चल रही है.