गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में सोहना रोड (Sohna Road) पर शनिवार रात एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिर गया. यह फ्लाईओवर बादशाहपुर एलिवेटेड हाईवे का हिस्सा था. छह किलोमीटर लंबे हाईवे का यह हिस्सा शनिवार रात गिर गया. हादसे के बाद आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. घटना स्थल पर गुरुग्राम पुलिस पहुंच गई है. यह घटना विपुल ग्रीन्स के पास की है, जिसमें फिलहाल किसी के जान के नुकसान की खबर नहीं है. खबर में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
न्यूज एजेंसी ANI ने घटना स्थल की तस्वीर जारी की हैं. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि फ्लाईओवर का हिस्सा टूटकर नीचे गिरा गया है. आम आदमी पार्टी गुरुग्राम ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर घटनास्थल की तस्वीरें शेयर की हैं. AAP ने कहा सरकार और कंस्ट्रक्शन कंपनी इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने चाहिए. यह भी पढ़ें | हरियाणा के IG हेमंत कलसन गिरफ्तार, 2 महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप.
ANI का ट्वीट:
Haryana: A section of an under-construction flyover collapses in Gurugram's Sohna Road. No injuries reported. pic.twitter.com/XHv51O1lQH
— ANI (@ANI) August 22, 2020
AAP का ट्वीट:
Under construction flyover at Sohna Road collapsed. We pray for safety of everyone.
Government and construction company should be held responsible for this collapse.@AAPHaryana @DrSushilKrGupta #Gurgaon #Gurugram #gurgaonrains pic.twitter.com/ytzSDcRq6L
— AAP GURGAON (@AAPGurgaon) August 22, 2020
पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, 'सोहना रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर ढह गया. हम सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं. इस हादसे के लिए सरकार और कंस्ट्रक्शन कंपनी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.