हापुड़: घर खर्च के लिए मांगा पैसा तो 6 बच्चों की मां को पति ने दे दिया 'तीन तलाक'
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

एक ओर जहां सारा देश एक तीन तलाक जैसी कुप्रथा के खिलाफ बिल पारित होने पर जश्न मना रहा है. वहीं कई राज्यों में तीन तलाक के बाद पीड़ित महिलाओं ने पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करा चुकी हैं. उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ (Hapur) में सिटी कोतवाली क्षेत्र में तीन तलाक एक मामला सामने आया. महिला ने अपने पति के उपर ये आरोप लगाया है कि खर्चे के पैसे मांगने पर पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. महिला 6 बच्चों की मां है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है.

महिला ने आरोप लगाया है कि उसने जब अपने पति से घर खर्च के लिए पैसे मांगे थे. जिसके बाद पति गुस्सा हो गया और फिर उसने तलाक दे दिया. पति ने पीड़ित पत्नी को घर से भी निकाल दिया है. अब महिला अपने 6 बच्चों के साथ इंसाफ का गुहार लगा रही है. वहीं अब मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच चूका है. एसपी यशवीर सिंह (SP Yashveer Singh) ने कहा कि इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली गई है और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:- हैदराबाद: 20 वर्षीय गर्भवती महिला को उसके पति ने दिया तीन तलाक, करता था ये डिमांड

इससे पहले मुरादाबाद जिले से भी हैरान करने वाली खबर आई थी जहां पत्नी के बहस करने पर पति ने उसे सड़क पर तीन तलाक कह डाला था. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने संसद में पारित तीन तलाक विधेयक (Triple Talaq Bill) को मंजूरी दे दी, जिससे अब यह एक कानून बन गया है. तीन तलाक के नाम पर अपने पति के अन्यायों से अब मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलेगा.