हैदराबाद: 20 वर्षीय गर्भवती महिला को उसके पति ने दिया तीन तलाक, करता था ये डिमांड
तीन तलाक से पीड़ित महिला, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

हैदराबाद: एक 20 वर्षीय महिला का आरोप है कि जब वह गर्भवती थी, तब उसे उसके पति ने दिल्ली में तीन तालक दिया था. महिला ने बताया कि, 'वो मुझे अपने पिता से कार, घर मांगनेके लिए मजबूर करते थे और जब मैं ऐसा करने से मना करती थी तो वो मेरे साथ मारपीट करते थे, मुझे एक बार जान से मारने की कोशिश भी कर चुके हैं. तीन महीने पहले उन्होंने मुझे एक पेपर पर तीन तलाक दिया था. कुछ दिनों पहले गुजरात के अहमदाबाद में ऐसा ही एक मामला सामने आया था. पति के पत्नी को तीन तलाक देने के बाद पातीं ने आत्महत्या करने की कोशिश की. खबरों के मुताबिक महिला का अहमदाबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा है. महिला ने इस मामले में अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है. आए दिन देश की महिलाएं बेघर हो रही थी और उनसे उनका हक छीन लिया जा रहा था. जिसके बाद केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिलाओं की भलाई के सन्दर्भ में एक ठोस कदम उठाया.

 यह भी पढ़ें: गुजरात: ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए पैसे न देने पर पति ने दिया पत्नी को तीन तलाक, पुलिस में मामला दर्ज

बता दें कि तीन तलाक के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे थे. जिसके बाद मुस्लिम माताओं और बहनों को इन्साफ दिलाने के लिए लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश किया गया और ये भारी मतों के साथ पास भी हुआ. इस बिल में तीन तलाक को गैर कानूनी बनाते हुए 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान शामिल है.