Hanukkah Festival: सिडनी के बोंडी बीच के बाद यहूदी त्योहार को लेकर भारत में आतंकी हमले की आशंका हैं. जिस आशंका के बाद भारत में हाई अलर्ट जारी किया गया है. सूत्रों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि कुछ आतंकी संगठन हनुक्का त्योहार के दौरान यहूदी संस्थानों और ठिकानों को निशाना बनाने की योजना बना सकते हैं. संभावित खतरे को देखते हुए दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
यहूदियों का 8 दिनों तक चलने वाले त्योहार का आज से शुरुआत
हनुक्का यहूदियों का आठ दिनों तक चलने वाला प्रमुख धार्मिक त्योहार है, जिसकी शुरुआत आज से हो रही है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि मिले इनपुट काफी गंभीर हैं, इसी वजह से संवेदनशील और विशेष स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. यह भी पढ़े: Mass Shooting at Bondi Beach: गोलियों की आवाज़ से दहला सिडनी का बोंडी बीच, यहूदी समारोह के दौरान फायरिंग, 9 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल; VIDEO
बॉन्डी बीच में हमले में 12 से ज्यादा लोगों की मौत
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर यहूदी धार्मिक आयोजन के दौरान गोलीबारी की घटना सामने आई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, समुद्र तट पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मौजूद थे, तभी दो हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर मारा गया, जबकि पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हुए. इस हमले में करीब 12 से ज्यादा लोगों की जान गई हैं.
पीएम मोदी ने हमले की निंदा की है
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हनुक्का का त्योहार मना रहे यहूदी समुदाय के लोगों पर आतंकी का भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीड़ित परिवारों के लिए दुख जताया और आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति की प्रतिबद्धता दोहराई.
पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए भारत की जनता की ओर से उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस दुख की घड़ी में भारत ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ पूरी तरह से एकजुटता से खड़ा है.












QuickLY