भारतीय नागरिक हामिद नेहाल अंसारी(Hamid Nehal Ansari) पूरे 6 साल बाद पाकिस्तान से भारत आ चुके हैं. अपनी ज़िन्दगी के 6 साल हामिद ने पाकिस्तान की जेल में काटे. वो मंगलवार शाम को ही भारत लौटे हैं. केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज(Sushma Swaraj) की वजह से हामिद अपने वतन लौट आये हैं. बुधवार की सुबह हामिद और उनके पारिवार वालों ने सुषमा स्वराज से मुलाकात की. उनसे मिलने के बाद हामिद और उसके पारिवार वाले काफी भावुक हो गए थे. इस दौरान हामिद की मां के कहा, 'मेरा भारत महान, मेरी मैडम महान, सब मैडम ने ही किया है.'
पहले भी हामिद के पारिवार ने उसकी रिहाई के सिलसिले में सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी. तब उन्होंने कहा था कि सुषमा स्वराज से मीटिंग कर जो आत्मविश्वास पैदा हुआ, उसी से उम्मीद जगी थी कि उनका बेटा घर वापस लौट आएगा. बुधवार सुबह हामिद ने सुषमा स्वराज के ऑफिस जाकर उनसे मुलाकात की, इस दौरान सुषमा स्वराज ने उन्हें गले लगाया. रिहाई के बाद हामिद काफी भावुक हो गए. उन्होंने केंद्रीय मंत्री का शुक्रिया अदा किया.
Welcome home, son!
Indian national, Hamid Ansari returns home after six years of incarceration in Pakistan. EAM @SushmaSwaraj warmly welcomed him in Delhi today. pic.twitter.com/vM4HXF2ORc
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) December 19, 2018
बता दें कि 6 साल पेशावर जेल में काटने के बाद हामिद मंगलवार को अपने वतन भारत लौटे हैं. हामिद की मां फौजिया कहती हैं कि वह एक अच्छे मकसद के साथ गया था लेकिन फिर अचानक गायब हो गया. कहा जाता है कि हामिद को एक पश्तून लड़की से ऑनलाइन चैट के बाद मोहब्बत हो गई थी और इसी मोहब्बत की वजह से वह 2012 में वर्सोवा से बीना वीजा के पाकिस्तान पहुंच गया. जिसके बाद उस पर पाकिस्तानी जासूस का केस चलाकर जेल भेज दिया गया था. हामिद के परिवार वालों ने अपने बेटे की वतन वापसी के लिए बहुत से नेताओं से मुलाकात की.
यह मामला केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के पास पहुंचा. उन्होंने इस मुद्दे को पाकिस्तान के सामने उठाया. तमाम कोशिशों के बाद दोनों ही मुल्कों के कई लोगों ने मिलकर कोर्ट के सामने यह साबित किया कि हामिद पाकिस्तान में अवैध तरीके से जरूर दाखिल हुआ है लेकिन वह जासूस नहीं है. पाकिस्तान रेंजर के अधिकारियों ने मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे हामिद को बीएसएफ के अधिकारियों को सौंपा. अंसारी ने वतन वापसी पर सबसे पहले वतन की मिट्टी चूमी.