महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) की सरकार ने राज्य में जिम (Gyms) और फिटनेस सेंटरों (Fitness Centres) को खोलने का फैसला लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में दशहरा के बाद संचालन को फिर से शुरू करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन इस दौरान जिम और फिटनेस सेंटर्स को मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का सख्ती से पालन करना होगा. देश में कोरोना संकट के कारण मार्च महीने में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. जिसके बाद से ही जिम और फिटनेस सेंटर बंद हो गए थे. इस दौरान इन्हें खोलने की मांग भी उठी थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य की सरकार ने फैसला टाल दिया था. लेकिन अब इसे फिर से खोला जाएगा. माना जा रहा है कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में खुलने की संभावना है.
जिम और फिटनेस सेंटर्स को इन नियमों का पालन करना होगा. जिम और फिटनेस सेंटर्स ग्रुप एक्सरसाइज, स्टीम बाथ, सोना बाथ, योगा आदि को अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा जिम और फिटनेस सेंटर्स में सोशल डिस्टेंशिंग का भी पालन कड़ाई से करना होगा. जिम और फिटनेस सेंटर्स आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सेनिटाइज करना होगा. जिम में रखे सामान को सेनिटाइज किया जाएगा. वहीं जिम बंद होने के बाद उसकी सफाई और सेनिटाइज नियमित करना होगा. यह भी पढ़ें:- Mumbai Local Train Update: महाराष्ट्र सरकार ने दी महिलाओं को लोकल ट्रेन में सफर करने की अनुमति, कल से सीमित घंटों के दौरान कर सकेंगी यात्रा.
ANI का ट्वीट:-
Gyms and fitness centres allowed to reopen in Maharashtra from Dussehra: State Chief Minister's Secretariat
— ANI (@ANI) October 17, 2020
गौरतलब हो कि भारत के अन्य राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सबसे अधिक है. ताजा आंकड़ो पर अगर नजर डालें तो राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि शनिवार को महाराष्ट्र में 10,259 नए COVID-19 मामले आए हैं. जबकि 14,238 डिस्चार्ज मामले और 250 मौतें दर्ज की गई. इसी के साथ महाराष्ट्र में कुल मामले 15,86,321 हो गए हैं जिसमें 13,58,606 डिस्चार्ज, 1,85,270 सक्रिय मामले और 41,965 मौतें शामिल हैं.