Gurugram Rape Case: हरियाणा के गुरुग्राम में एक 88 साल के बुजुर्ग पर 11 साल की लड़की के साथ रेप करने वाले आरोपी ने घर में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. ख़ुदकुशी करने वाले का नाम लाल सिंह (Lal Singh) हैं. पुलिस के अनुसार पीड़िता की मां ने बुधवार को पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी लाल सिंह के खिलाफ बुधवार को पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. केस दर्ज होने के दूसरे दिन गुरुवार को लाल सिंह ने घर में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है.
पुलिस स्टेशन में दी शिकायत के अनुसार पीड़िता ने अपनी मां को बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले 88 वर्षीय अंकल ने उसे टॉफी का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने अपनी मां से बताया कि अंकल उसके साथ कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने उकसे साथ दुष्कर्म दिया. पीड़िता के अनुसार दुष्कर्म करने के बाद उसे इस बात को किसी और को नहीं बताने को लेकर धमकी दी. जिससे वह डर गई, लेकिन उसने अपनी मां से इस घिनौनी बात को बताई. जिसके बाद पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. यह भी पढ़े: Gang Rape Cases: डांसर के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में ठेकेदार व उसके दस सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज
एसएचओ विनीत कुमार (SHO Vineet Kumar) के अनुसार आरोपी लाल सिंह के खिलाफ रेप का केस दर्ज था. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर ही रही थी. लेकिन गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली की आरोपी लाल सिंह का शव घर में पंखे से लटक रहा था. पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पहुंची. लेकिन वहां पर कोई नोट नहीं बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस लाल सिंह का शव बरामद करने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.













QuickLY