Gurugram: गुरुग्राम के होटल के स्विमिंग पूल में डूबने से 2 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

गुरुग्राम, 17 जुलाई : गुरुग्राम (Gurugram) के पटौदी इलाके में पटौदी-हेलीमंडी रोड स्थित एक होटल के स्विमिंग पूल में शुक्रवार को 32 और 40 साल के दो लोगों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों की पहचान पटौदी के जटौली गांव के रहने वाले राजेश और शेर सिंह के रूप में की है.

घटना उस वक्त हुई जब चार दोस्त राजेश, शेर सिंह, मेहरचंद और भजन लाल होटल में पार्टी करने गए थे. चारों शराब पीकर पूल में नहाने आए थे. जब वे पूल में थे, राजेश और शेर सिंह अचानक डूबने लगे और अन्य लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे. मेहरचंद और भजनलाल ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. यह भी पढ़ें : Indian Presidential Election: भारत में कैसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव, क्या आप राष्ट्रपति को सीधे वोट दे सकते हैं? यहां समझें पूरा गणित!

सूचना मिलते ही पटौदी थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में ले लिया. आरोप है कि पूल संचालकों ने इसे चलाने के लिए संबंधित विभाग से अनुमति नहीं ली क्योंकि कोविड प्रतिबंधों के कारण अभी भी पूल खोलने की अनुमति नहीं है और न ही वहां कोई सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, आगे की जांच जारी है.