अहमदाबाद: गुजरात में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. भारी बारिश के बाद अभी भी कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. राज्य के कई हिस्से अलर्ट पर हैं. गुजरात की नदियां ऊफान पर हैं और जलाशयों में पानी का स्तर बहुत बढ़ गया है. गुजरात में घेला नदी का जलस्तर भारी बारिश के कारण लगातार बढ़ रहा है. न्यूज एजेंसी ANI ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है.
ANI के वीडियो में दिख रहा है कि बारिश के कारण घेला नदी का जलस्तर बहुत अधिक बढ़ गया है. नदी तेज ऊफान के साथ बह रही है और अपने मार्ग में आने वाली हर चीज को चपेट में ले चुकी है. वीडियो में दिख रहा है एक मंदिर पानी में पूरी तरह डूब चुका है. यह भी पढ़ें | भरूच जिले के नोढाना गांव में पड़ोसी के घर की दीवार गिरने से दो लड़कियों की मौत.
यहां देखें वीडियो:
#WATCH Gujarat: Water level of Ghela river in Botad area increases due to heavy rainfall in Gadhada town of the state.
Visuals of a local temple getting partially submerged as water gushes into several parts of the residential areas.#GujaratFlood pic.twitter.com/18mDURLucs
— ANI (@ANI) August 30, 2020
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में अब तक इस मौसम में औसत वार्षिक वर्षा की लगभग 110 प्रतिशत बारिश हुई है, इसमें ज्यादातर बारिश अगस्त में हुई है. विभाग ने मंगलवार की सुबह तक राज्य के दूरदराज के स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है.