वडोदरा: ऑनलाइन लूडो में पत्नी से मिली हार पति को नहीं हुई बर्दाश्त, गुस्से में आकर उसने महिला की पीट-पीटकर तोड़ दी रीढ़ की हड्डी
ऑनलाइन लूडो गेम (Photo Credits-Pixabay)

वडोदरा. कोरोना महामारी (Coronavirus in India) के चलते देश में जो हालात हैं उसे देखते हुए 3 मई तक लॉकडाउन को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बढ़ाया हुआ है. इसके साथ ही लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि वे अपने घरों में रहें. इसके साथ ही इन दिनों लोग घरों में रहने के दौरान समय बिताने के लिए ऑनलाइन गेम (Online Game) खेल रहे हैं. कई फिल्में देख रहे हैं. हर कोई अपने हिसाब से टाइमपास करने के लिए जुगाड़ में लगा हुआ है.लेकिन गुजरात से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है.

बता दें कि गुजरात के वडोदरा (Vadodara) में लूडो खेल में एक पत्नी ने अपने पति को हरा दिया. जिसके बाद पति-पत्नी में झगड़ा शुरू हो गया. इतने से भी जब गुस्साए पति का मन नहीं भरा तो उसने पत्नी की पीट-पीटकर कर रीढ़ की हड्डी तोड़ दी. जिसके बाद पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़े-तीन मई के बाद बढ़ेगा लॉकडाउन? मुख्यमंत्रियों से बैठक के बाद पीएम मोदी बोले- जो राज्य ज्यादा प्रभावित हैं वहां जारी रहेगी तालाबंदी

ज्ञात हो कि यह पूरा मामला 181 अभयम हेल्पलाइन में आई शिकायत के बाद प्रकाश में आया है. जिसमें 24 वर्षीय महिला वेमाली में रहती है और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है और उसका पति प्राइवेट कंपनी में काम करता है.कोरोना लॉकडाउन के चलते वह घर में ही अपनी पत्नी के साथ रह रहा है. इसी दौरान दोनों टाइमपास के लिए ऑनलाइन लूडो गेम खेलने खेल रहे थे.

जानकारी के अनुसार इस दौरान खेल में पत्नी ने पति को 3-4 राउंड लगातार हराया. यही कारण है कि बार-बार हारने से उसे गुस्सा आया और उसने झगड़ा करना शुरू कर दिया. जिससे नौबत मारपीट तक पहुंच गई. लेकिन गलती का एहसास होने पर पति अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल आया. इस शख्स ने अपनी पत्नी से माफी भी मांग ली है.