गांधीनगर: कोरोना महामारी (Corona epidemic) को लेकर दूसरे अन्य राज्यों की तरह गुजरात (Gujarat) भी परेशान हैं. जिसको लेकर राज्य सरकार परेशान हैं और लोगों से अभी भी ऐहतियात बरतने को कह रही हैं. हालांकि पहले की अपेक्षा कोरोना (Corona) के मामले राज्य में अब कम पाए जा रहे हैं. लेकिन राज्य में अभी भी कोरोना संक्रमितों के मरीज पाए जा रहे हैं. कोविड- 19 के रोकथाम के लिए ही गुजरात सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए शादी समारोह को लेकर एक गाइडलाइंस जारी की हैं.
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार अब शादी समारोह में सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. गुजरात गृह मंत्रालय के अनुसार सरकार इसके लिए एक सॉफ्टवेयर बनाने वाली हैं. इस सॉफ्टवेयर की मदद से शादी में शामिल होने वाले 100 लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. सरकार की तरफ से इजाजत मिलने के बाद वे उतनी संख्या में शादी में जा सकते हैं. इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस के नियमों का पालन भी करना होगा. यह भी पढ़े: Coronavirus Cases Update: गुजरात में कोरोना वायरस के 1,560 नए मामले दर्ज, एक दिन में 16 संक्रमितों की हुई मौत
Online approval will be required for the wedding occasion & not more than 100 people will be allowed on the occasion. Online registration for marriage is now mandatory. New software created by the govt for registration: State Home Department, Govt of Gujarat
— ANI (@ANI) December 11, 2020
वहीं इसके पहले गुजरात में शादी समारोह के लिए लोगों को इजाजत नहीं लेनी पड़ती थी. लेकिन सरकार ने पाया कि किसी भी शादी समारोह में सरकार द्वारा दिए गए इजाजत से ज्यादा लोगो शामिल होते थे. जिसकी वजह से लोगों की भीड़ बढ़ने पर कोरोना महामारी का खतरा अधिक बढ़ जाता था. हालांकि पहले भी शादी समारोह में पहले भी 100 लोगों को शामिल होने की इजाजत थी.