![PM Modi Special Ayodhya Video: रामनगरी में पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत, रोड शो में फूलों की बारिश, प्रधानमंत्री ने शेयर किया अयोध्या का स्पेशल वीडियो PM Modi Special Ayodhya Video: रामनगरी में पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत, रोड शो में फूलों की बारिश, प्रधानमंत्री ने शेयर किया अयोध्या का स्पेशल वीडियो](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/12/PM-Modi-Welcome-in-Ayodhya-380x214.jpg)
अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सुबह भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या पहुंचे, जहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया.
अयोध्या पहुंचने के बाद मोदी हवाई अड्डे से ही ‘अयोध्या धाम’ रेलवे स्टेशन के लिए एक रोडशो पर निकले, जहां विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने सड़कों के दोनों तरफ खड़े होकर प्रधानमंत्री का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और उनकी तस्वीर भी लेते दिखे.
अयोध्या पहुंचने के बाद मोदी हवाई अड्डे से ही एक रोड शो पर निकले. इस दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों लोगों की भीड़ प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को बेताब दिखी. मोदी का कारवां रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ा. सुरक्षाकर्मियों से घिरे मोदी सड़कों के दोनों ओर उमड़े लोगों का उत्साह देखकर खुद को रोक नहीं पाये और अपने वाहन का दरवाज़ा खोला और हाथ हिलाकर उत्साहित जनता का अभिवादन किया. फिर वह वाहन पर खड़े होकर ही लोगों के अभिवादन का जवाब देते नजर आए.
A very special welcome in Ayodhya! pic.twitter.com/b9TMpU1bml
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2023
लोग उनके काफिले पर पुष्प वर्षा कर रहे थे. मोदी ने सफेद कुर्ता, सदरी और पहना हुआ था और नीले रंग का एक दुशाला ले रखा था. रोड शो के रास्ते में बीच-बीच में साधु संत भी अलग-अलग मंचों से उनका स्वागत करते देखे गये.
इससे पहले, अयोध्या हवाई अड्डे पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत कई प्रमुख नेताओं ने स्वागत किया.
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन का लोकार्पण गर्व से भर देने वाला है। आज जिन नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत हुई है, उनसे बड़ी संख्या में मेरे परिवारजनों की यात्रा ज्यादा सुगम और सुरक्षित होगी। अमृत भारत ट्रेन में युवाओं के साथ बातचीत ने… pic.twitter.com/ZJ5I5dWl8A
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2023
मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत करते हुए एक तस्वीर साझा की और एक पोस्ट में कहा, ‘‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का श्री अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन.’’
एक अन्य पोस्ट में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘आपके यशस्वी और दूरदर्शी नेतृत्व में अयोध्या धाम की विरासतों को संरक्षित व संवर्धित करते हुए उसके समग्र विकास की यात्रा अविराम जारी है. आपका हार्दिक आभार एवं अभिनंदन.’’
भगवान श्री राम की नगरी में बहन मीरा मांझी के घर जाने का अनुभव अविस्मरणीय बन गया है! pic.twitter.com/45l7YxX2jy
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2023
बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार रहे दिवंगत हामिद अंसारी के पुत्र इकबाल अंसारी ने अपने परिजनों के साथ अयोध्या में पांजी टोला के सामने अपने घर के सामने मोदी पर पुष्प वर्षा की. इकबाल अंसारी ने ‘पीटीआई-’ से कहा कि ‘‘वो सबके प्रधानमंत्री हैं, उनके कार्यकाल में अयोध्या में विकास हुआ. पूरे समाज ने मोदी का स्वागत किया, उनका फूल बरसाकर स्वागत किया और जो अयोध्या आता है वो हमारा मेहमान है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)