खुशखबरी! मार्च में 8.14 लाख लोगों को मिली नौकरियांः ईपीएफओ
बैठक में पीएफ पर ब्याज दर को बरकरार रखने का प्रस्‍ताव आ सकता है (Photo Credits: PTI/File)

नई द‍िल्‍ली. वर्ष 2019 के मार्च महीने में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन (Job creation) हुआ है. जानकारी के अनुसार इस साल मार्च में संगठित क्षेत्र में रोजगार सृजन एक साल पहले इसी माह के मुकाबले तीन गुना तक बढ़कर 8.14 लाख तक पहुंच गया। फरवरी 2019 में यह आंकड़ा 7.88 लाख था. जबकि पिछले साल फरवरी में यह आंकड़ा 2.87 लाख रहा था.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employee provident fund organization) (EPFO) के हालिया आंकड़े के मुताबिक मार्च, 2019 में नई नौकरियों (New jobs) की संख्या सबसे अधिक 8.14 लाख रही. इससे पहले, पिछले माह जारी अनंतिम आंकड़े (Provisional figures)में यह संख्या 8.61 लाख बताई गई थी. यह भी पढ़े-EPFO पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्राइवेट नौकरी करने वालों को कितनी मिलेगी पेंशन, ऐसे करें कैलकुलेट

वहीं अप्रैल 2018 से कंपनियों के वेतन रजिस्टर (Pay register) में दर्ज होने वाले नाम के आधार पर रोजगार के आंकड़े जारी कर रहा है. संगठन ने सितंबर 2017 की अवधि से आंकडे़ जुटाए हैं.

फरवरी, 2019 में 22-25 वर्ष आयु वर्ग के 2.36 लाख को एवं 18-21 आयु वर्ग के 2.09 लाख युवाओं को रोजगार मिला है. इस बात की जानकारी दे कि आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2017 - फरवरी 2019 के बीच 18 महीने के दौरान 80.86 लाख नए रोजगारों का सृजन हुआ.