
छपरा, बिहार: बिहार के छपरा से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक युवती एक युवक के साथ मोबाइल शॉप में मारपीट कर रही है. युवती ने इसकी कॉलर पकड़ी हुई और उसे युवती थप्पड़ लगा रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये अपनी नई नवेली दुल्हन के लिए नया मोबाइल खरीदने के लिए मोबाइल शॉप पहुंच जाता है.
इसकी जानकारी मिलते ही इसकी प्रेमिका भी शॉप में पहुंचती है और इसके बाद उसकी पिटाई करती है. इस दौरान युवती कहती है की दो साल से हमारे बीच में क्या था? इसके बाद युवक कहता है ,नहीं हुई है मेरी शादी. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @news4nations नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: दूसरी शादी कर रहा था शख्स, तभी पहुंची पहली पत्नी ने जमकर किया हंगामा, जयमाला से पहले हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, झांसी का वीडियो आया सामने
प्रेमिका ने कर दी युवक की पिटाई
नई नवेली दुल्हन के लिए मोबाइल लेने पहुंचा दूल्हा फिर आ पहुंची प्रेमिका, बेवफाई से नाराज़ प्रेमिका ने भरें बाजार में जमकर कर दी धुनाई...#viralvideo #chhapra #wedding #love #Latest pic.twitter.com/T9b4sQbQl4
— News4Nation (@news4nations) March 17, 2025
मोबाइल खरीदने शॉप गया था दूल्हा
शख्स अपनी शादी के बाद अपनी पत्नी को गिफ्ट देने के इरादे से मोबाइल खरीदने दुकान पर गया था.वहां अचानक एक युवती आई और उसे अपना पति बताते हुए मारपीट शुरू कर दी.आसपास के लोग यह नजारा देखकर दंग रह गए और किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो में युवती गुस्से में दूल्हे को थप्पड़ मारती हुई दिखाई दे रही है.युवती का आरोप है कि दूल्हे ने उससे शादी का वादा किया था और अब किसी और से शादी कर ली. युवती की इस हरकत से वहां मौजूद लोग भी हैरान थे. लोग बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन युवती काफी गुस्से में थी.
युवती ने तिलक समारोह में पहुंचकर भी किया था हंगामा
बताया जा रहा है कि यह युवती कुछ दिन पहले दूल्हे के तिलक समारोह में भी पहुंची थी और खुद को उसकी पत्नी बताते हुए जमकर हंगामा किया था.उस समय भी परिजनों ने किसी तरह युवती को समझा-बुझाकर वहां से हटाया और शादी संपन्न कराई थी.लेकिन अब जब दूल्हा अपनी नई दुल्हन के लिए मोबाइल खरीदने गया, तो युवती फिर से आ धमकी और बवाल मचा दिया.