भारतीय सरकार के स्वामित्व वाली स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने देश में एक बार फिर से मुफ्त में पेट्रोल देने का ऑफर जारी किया है. जी हां बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) के किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद अगर आप भीम ऐप से भुगतान करते है तो आपके पास मुफ्त में 5 लीटर तक पेट्रोल पाने का मौका है.
आपको बता दें कि भीम (BHIM) ऐप का पूरा नाम भारत इंटरफेस फॉर मनी (Bharat Interface for Money) है. भीम ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने 5 लीटर फ्री का ऑफर 19 नवंबर को लॉन्च किया था, और यह 22 नवंबर तक चला था. लेकिन एसबीआई ने इस ऑफर को आगे बढ़ाकर अब इसे 15 दिसंबर तक कर दिया है. यानी एसबीआई के ग्राहक अब 15 दिसंबर तक 5 लीटर पेट्रोल फ्री में पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- पेट्रोल के दाम में गिरावट जारी, सोमवार को 30 पैसे हुआ सस्ता, जानें आज के रेट
फ्री में पेट्रोल पाने के लिए आपको कम से काम 100 का पेट्रोल भरवाना पड़ेगा. जिसके बाद इसका भुगतान भीम एप के जरिए करना होगा. इसका नंबर <UPI Reference No. (12-Digit)> <DDMM> में लिखकर फोन नंबर 9222222084 पर एसएमएस भेजना होगा. इसके बाद अगर आप लकी रहे तो आपको मुफ्त में पेट्रोल मिलेगा.