Forbes Billionaires: एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी (Gautam Adani) के शेयर्स इन दिनों काफी नीचे गिर गए हैं. अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) अडानी ग्रुप पर बहुत भारी पड़ रही है. नतीजा यह है कि फोर्ब्स (Forbes) के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स में अभी तक चौथे पायदान पर मौजूद गौतम अडानी एकदम से लुढ़ककर सातवें नंबर पर आ गए हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के पब्लिश होने के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयर तेजी से गिर रहे हैं.
गौतम अडानी ने बीते साल 2022 में दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचने में सफलता पाई थी लेकिन नया साल 2023 उनके लिए बेहद बुरा साबित हो रहा है. अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप में तहलका मचा दिया है.
गौतम अडानी सातवें नंबर पर
Gautam Adani, according to Forbes, slipped to the 7th position in the list of the world's richest people.#GautamAdani #AdaniEnterprises #adaniports pic.twitter.com/9Hpxz6X3vw
— Payal Mohindra (@payal_mohindra) January 27, 2023
Gautam Adani Slipped To 7th Spot In World Richest Man List Of Forbes.#GautamAdani pic.twitter.com/mEIbfnnSrd
— Invest Tales (@InvestTales) January 27, 2023
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में बिकवाली के बाद दो सेशन से भी कम समय में अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों के बाजार मूल्य में लगभग $45 बिलियन का नुकसान हुआ है. बुधवार को अडानी के शेयरों का बाजार मूल्य 12 अरब डॉलर कम हो गया था, गुरुवार को भारतीय बाजार बंद थे.
LATEST: Billionaire Gautam Adani's companies erased almost $45 billion in market value in less than two sessions, as the selloff triggered by a US short seller's report deepens https://t.co/qcV8T7AMu1 pic.twitter.com/rCxAs7hDN7
— Bloomberg (@business) January 27, 2023
शेयर्स में जोरदार गिरावट का बुरा असर गौतम अडानी की नेटवर्थ पर भी पड़ा है. अमेरिका के जाने-माने शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग ने कहा कि अरबपति गौतम अडानी द्वारा नियंत्रित ग्रुप की प्रमुख सूचीबद्ध कंपनियों पर भारी कर्ज था, जिसने पूरे ग्रुप को 'अनिश्चित वित्तीय स्थिति' में डाल दिया है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इस तरह के आरोपों से इनकार किया है.
Forbes के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी Top-10 Billionaires List में चौथे पायदान से खिसककर सीधे सातवें पायदान पर आ गए हैं.