डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (Director General of Civil Aviation) ने एयर एशिया इंडिया (AirAsia India) को फ्लाइट सेफ्टी और ऑपरेशन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. ये नोटिस एक पायलट लेवल के कर्मचारी के आरोप के संबंध में जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि एयरलाइन सुरक्षा के मुद्दे को लेकर समझौता कर रही है. डीजीसीए (DGCA) ने एयर एशिया इंडिया के पायलट गौरव तनेजा (Pilot Gaurav Taneja) के विवाद को लेकर 'विशेष एयरलाइन' के खिलाफ करीब दो हफ्ते बाद, एयर एशिया इंडिया को कारण बताओ नोटिस भेजा है.
डीजीसीए द्वारा मामले में जांच 15 जून को शुरू की गई थी, जिसके तुरंत बाद एयर एशिया इंडिया के एक पायलट को कंपनी द्वारा सुरक्षा चूक के आरोपों के साथ सार्वजनिक रूप से निलंबित कर दिया गया था. बर्खास्त पायलट गौरव तनेजा ने दावा किया कि एयर एशिया ईंधन बचाने के लिए लैंडिंग के दौरान फ्लैप का उपयोग करने की संदिग्ध तकनीक में संलग्न है.
गौरव तनेजा ने 15 जून को यूट्यूब पर विस्तृत वीडियो जारी किया जिसका शीर्षक था, "पायलट की मेरी नौकरी से निलंबित किये जाने के पीछे का कारण."तनेजा ने वीडियो में आरोप लगाया कि विमानन कंपनी ने पायलटों से 98 प्रतिशत तक विमानों को 'फ्लैप तीन' मोड में उतारने को कहा जिससे ईंधन की बचत होती है.
डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया, "पायलट के आरोपों के बाद एयर एशिया के परिचालन प्रमुख मनीष उप्पल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है." डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने 15 जून को ही पुष्टि की थी कि तनेजा के आरोप के मद्देनजर एयर एशिया जांच के दायरे में है.