कोरोना वायरस का संकट देश के प्रसिद्ध त्योहारों पर भी पड़ता नजर आ रहा है. जिसका असर इस बार के कृष्ण जन्माष्टमी पर भी देखा गया. महाराष्ट्र में होने वाला दही हंडी का कार्यक्रम पूरी दुनिया में फेमस है. लेकीन इस बार मुंबई में सन्नाटा पसरा हुआ था. वहीं अब भगवान गणेश का सबसे बड़ा त्योहार आ रहा है. गणेश चतुर्थी पूरे भारत में मनाई जाती है. लेकिन इस बाद कोरोना असर इसपर भी पड़ता नजर आ रहा है. कोरोना के संकट को देखते हुए तमिलनाडु की सरकार ने नया ऐलान किया है. जिसके मुताबिक तमिलनाडु में गणेश चतुर्थी 22 अगस्त को मनाई जाएगी. राज्य सरकार ने कहा है कि COVID-19 को फैलने से रोकने के लिए लोगों को अपने घर पर विनायक चतुर्थी मनाने की सलाह दी जाती है.
इसके साथ राज्य की सरकार ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों में मूर्तियों की स्थापना और जल में मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए रैली की अनुमति नहीं है. बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी बढ़ रहा है. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,871 नए मामले सामने आए और 119 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,14,520 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 5,278 पर पहुंच गई.
ANI का ट्वीट:-
Ganesh Chaturthi in Tamil Nadu will be celebrated on 22nd August. People are advised to celebrate Vinayaka Chaturthi at their home to curtail #COVID19 spread. No installation of idols in public & no rallies to immerse idols in water bodies allowed: Government of Tamil Nadu pic.twitter.com/bwrmycltJB
— ANI (@ANI) August 13, 2020
गौरतलब हो कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस के सबसे अधिक नए केस में से चेन्नई में 993 मरीज सामने आए हैं. जबकि कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चिंगलपेट से कुल मिलाकर 1,217 रोगी सामने आए. इसी के साथ कोरोना मरीजों की संख्या अकेले चेन्नई में 1,12,059 हो गई है.