Tatkal Ticket New Rule 2025: अगर आप IRCTC पर तत्काल टिकट बुक करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि 1 जुलाई 2025 से केवल उन्हीं यात्रियों को तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति होगी, जिनके IRCTC अकाउंट से आधार नंबर लिंक और ऑथेंटिकेट दोनों हो चुके हैं. रेलवे का यह कदम टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने और एजेंट-बॉट के जरिए हो रही फर्जी बुकिंग पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है. नई व्यवस्था के तहत आधार लिंक अकाउंट से एक महीने में 24 टिकट बुक किए जा सकते हैं. पहले यह सीमा सिर्फ 12 टिकट की थी.
साथ ही, 15 जुलाई 2025 से टिकट बुकिंग के वक्त आधार वाले मोबाइल नंबर पर OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा. यह नियम ऑनलाइन बुकिंग, रेलवे काउंटर (PRS) और एजेंट बुकिंग पर भी लागू रहेगा.
कैसे करें IRCTC अकाउंट से आधार लिंक?
1. IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करें.
2. "My Account" सेक्शन में जाएं और “KYC” या “Authenticate User” ऑप्शन चुनें.
3. आधार नंबर डालें और OTP जनरेट करें.
4. OTP आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आएगा, उसे भरते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
अगर आपके आधार और IRCTC प्रोफाइल में नाम या जन्मतिथि में अंतर है, तो लिंकिंग फेल हो सकती है. ऐसे में पहले जरूरी अपडेट करा लें.
जल्दी करें लिंकिंग वरना छूट सकती है ट्रेन!
रेलवे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना IRCTC खाता आधार से लिंक कर लें. ऐसा न करने पर 1 जुलाई के बाद तत्काल टिकट बुक करना मुश्किल हो सकता है.













QuickLY