Gurugram: युवकों का ग्रुप ट्रैक पर ले रहा था सेल्फी, आ गई जन शताब्दी एक्सप्रेस, 4 की दर्दनाक मौत
ट्रेन I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में बसई-धनकोट रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की शाम रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के दौरान चार युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि चारों युवक ट्रैक पर सेल्फी लेने में व्यस्त थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए. MP के बाद अब बंगाल में सेल्फी लेने के दौरान बड़ा हादसा, एक हफ्ते में 4 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत

घटना शाम 5.15 बजे उस वक्त हुई, जब दिल्ली के सराय रोहिल्ला से अजमेर जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस (Jan Shatabdi Express) बसई-धनकोट रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी. पुलिस ने बताया कि मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटना की जांच कर रही राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कहा कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "आस-पास मौजूद लोगों के अनुसार, वे एक स्कूटर पर आए थे और रेलवे लाइन के पास उसे पार्क करने के बाद वे अपने फोन पर सेल्फी ले रहे थे कि ट्रेन की चपेट में आ गए."

पुलिस ने कहा कि पीड़ितों के परिवारों का पता लगाने की कोशिश की जा रहे हैं. शवों को आगे की जांच के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है.